भारतीय महिला मुक्केबाजों ने नेशंस कप में जीते 4 रजत

Indian women boxers won 4 silver in Nations Cup
भारतीय महिला मुक्केबाजों ने नेशंस कप में जीते 4 रजत
भारतीय महिला मुक्केबाजों ने नेशंस कप में जीते 4 रजत
हाईलाइट
  • भारतीय महिला मुक्केबाजों ने नेशंस कप में जीते 4 रजत

सोम्बोर (सर्बिया), 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की चार महिला मुक्केबाजों ने यहां जारी नौवें नेशंस कप इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने-अपने भार वर्ग में रजत पदक जीत लिए।

एम. मीना कुमारी (54 किलेग्राम भार वर्ग), मोनिका (48 किग्रा), रितु ग्रेवाल (51 किग्रा) और भाग्यवती काचारी (75 किग्रा) को फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

पिछले साल कोलोन में हुए विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीना को इटली की जियोरदाना सोरेंटिनो के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। मोनिका को रूस की लूलिया सी ने मात दी।

वहीं, रितु को चीन की केइ यान के 0-4 से जबकि काचारी को मोरक्को की खदीजा मार्डी के हाथों 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

 

Created On :   21 Jan 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story