इंटर मिलान ने स्पॉल को 4-0 से दी करारी शिकस्त

inter milan vs spal: inter milan beat spal by 4-0
इंटर मिलान ने स्पॉल को 4-0 से दी करारी शिकस्त
इंटर मिलान ने स्पॉल को 4-0 से दी करारी शिकस्त
हाईलाइट
  • इंटर मिलान ने स्पॉल को 4-0 से दी करारी शिकस्त

डिजिटल डेस्क, रोम। इटालिन क्लब इंटर मिलान ने सेरी-ए लीग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए स्पॉल को 4-0 से करारी शिकस्त दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इटालियन क्लब के लिए एंटोनियो कैडरेवा, क्रिस्टयानो बिरागी, अलेक्सिस सांचेज और राबटरे गागलियार्डिनी ने गोल दागे।

इस जीत के बाद इंटर मिलान अब शीर्ष पर चल रहे जुवेंतस से केवल छह अंक ही पीछे रह गया है। जुवेंतस ने अपने पिछले मैच में सासुओलो के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला था। एक अन्य मैच में टोरिनो ने जेनोओ को 3-0 से हराकर शीर्ष डिवीजन में बने रहने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

 

Created On :   17 July 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story