इंटर मिलान ने फायोरेनटिना से गोल रहित ड्रॉ खेला

Inter Milan played goalless draw from Fiorentina
इंटर मिलान ने फायोरेनटिना से गोल रहित ड्रॉ खेला
इंटर मिलान ने फायोरेनटिना से गोल रहित ड्रॉ खेला
हाईलाइट
  • इंटर मिलान ने फायोरेनटिना से गोल रहित ड्रॉ खेला

डिजिटल डेस्क, रोम। इटालियन क्लब इंटर मिलान को यहां खेले गए सेरी-ए लीग के एक मुकाबले में फायोरेनटिना के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलना। मिलान के ड्रॉ खेलने से अब जुवेंतस के पास लगातार नौवां सेरी-ए खिताब जीतने का मौका होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मिलान की टीम हालांकि दुर्भाग्यशाली रही जब रोमेलू लुकाकू और एलेक्सिस सांचेज के शॉट गोल पोस्ट से टकरा गए और टीम गोल करने का मौका गंवा बैठी।

फायोरेनटिना की टीम मैच में पांचवें मिनट में ही आत्मघाती गोल करने वाली थी। लेकिन ऐसा न हो पाया। इसके बाद लुकाकू 18वें मिनट में हेडर से गोल करने से चूक गए इसके बाद दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक अपना खाता नहीं खोल पाई। हाफ टाइम के बाद 52वें मिनट में सांचेज गोल करने के करीब पहुंचे थे, लेकिन वह इसमें विफल रहे और दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक गोल नहीं कर पाई।

इस ड्रॉ के बाद मिलान की टीम 73 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है। जुवेंतस की टीम पहले नंबर पर है जबकि एटलांटा उससे छह अंक पीछे दूसरे नंबर पर है। जुवेंतस को अब खिताब जीतने के लिए अपने बचे हुए तीन मैचों में केवल एक जीत की जरूरत है।

 

Created On :   23 July 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story