फुटबॉल: इंटरनेशनल और ग्रेमियो क्लब ने स्थगित की अपनी ट्रेनिंग
डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। ब्राजील की सेरी-ए क्ल्ब इंटरनेशनल और ग्रेमियो ने स्थानीय सरकार द्वारा पोटरे एलेगरे में सभी तरह की खेलों पर प्रतिबंध लगाने लगाए जाने के बाद अपनी ट्रेनिंग स्थगित कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी के कारण देश में सभी तरह की खेल गतिविधियों को मार्च के मध्य में स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद से इंटर और ग्रेमियो की टीम ने सबसे पहले पिछले सप्ताह अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी।
हालांकि रियो ग्रांडे डो सुल सरकार ने वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए नए प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं, जिसके कारण क्लबों को अपनी योजना को बदलने पर मजबूर होना पड़ा है। सरकार की ओर से रविवार को आदेश जारी होने के बाद ग्रेमियो और इंटरनेशनल ने कहा कि उन्होंने सोमवार को होने वाली अपनी ट्रेनिंग रद्द कर दी है। मौजूदा सेरी-ए क्लब फ्लेमिंगो पिछले सप्ताह अपनी ट्रेनिंग शुरू करने वाली थी, लेकिन उसके तीन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्थायीय तौर पर अपनी ट्रेनिंग शुरू करने की योजना को रद्द करना पड़ा है।
Created On :   11 May 2020 8:00 PM IST