टोक्यो सत्र को आनलाइन कराने की योजना बना रहा आईओसी

IOC plans to make Tokyo session online
टोक्यो सत्र को आनलाइन कराने की योजना बना रहा आईओसी
टोक्यो सत्र को आनलाइन कराने की योजना बना रहा आईओसी

डिजिटल डेस्क, लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2020 खेलों की शुरुआत से पहले टोक्यो में होने वाले अपने अगले सत्र को 17 जुलाई को आनलाइन कराने की योजना पर विचार कर रहा है। सत्र का आयोजन वीडियो लिंक के जरिए सीधा प्रसारण होगा।

आईओसी ने एक बयान में कहा कि ओलंपिक खेलों के अगले साल तक के लिए स्थगित होने और कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्विट्जरलैंड और दुनिया भर में उठाए जा रहे कदमों के कारण आईओसी आनलाइन आयोजन करने की योजना बनाई गई। समिति ने आगे कहा, आईओसी का कार्यकारी बोर्ड (ईबी) सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के जरिए 17 जुलाई को सत्र को आनलाइन आयोजित करने पर चर्चा करेगा और योजना है कि इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

आईओसी के सत्र के एजेंडे पर कार्यकारी बोर्ड फैसला करेगा जिसकी अगली आनलाइन बैठक 14 मई को होगी। टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोविड=19 महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अगले साल टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा।

 

Created On :   7 May 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story