IPL-13 : नाइट राइडर्स को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के शुरुआत से जुड़ने की उम्मीद

IPL-13: Knight Riders hope to join England, Australian players from start
IPL-13 : नाइट राइडर्स को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के शुरुआत से जुड़ने की उम्मीद
IPL-13 : नाइट राइडर्स को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के शुरुआत से जुड़ने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को उम्मीद है कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में शुरुआती मैच खेल पाएंगे। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दोनों दो सितंबर से 16 सितंबर के बीच इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगी जबकि आईपीएल की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से हो रही है। दोनों टीमों के तकरीबन 29 खिलाड़ी आईपीएल की आठ टीमों में शामिल हैं, जिनमें से पांच नाइट राइडर्स में हैं। यह पांच इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, क्रिस ग्रीन, हैरी गर्ने हैं।

लीग की शुरुआत से ही खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने पर जब नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वैंकी मैसूर से पूछा गया तो उन्होंने आईएएनएस से कहा, हमें उम्मीद है। आईपीएल ने हाल ही में फ्रेंचाइजियों को संकेत दिए थे कि यूएई पहुंचने के बाद सात दिन का अनिवार्य क्वांरटीन नियम में छूट मिल सकती है। इस दौरान खिलाड़ी को तीन कोविड-19 टेस्ट कराने होंगे जिनका परिणाम निगेटिव आया हो।

इस बारे में मैसूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, वो लोग प्लान पर काम कर रहे हैं। देखते हैं कि क्या होता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने भी गुरुवार को उम्मीद जताई थी कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शुरुआती मैचों में बाहर नहीं बैठना पड़ेगा।

 

Created On :   21 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story