IPL 2020: जय शाह ने कहा- IPL-13 के उद्घाटन मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा

IPL-13 opening match witnessed by 200 million people: Jai Shah
IPL 2020: जय शाह ने कहा- IPL-13 के उद्घाटन मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा
IPL 2020: जय शाह ने कहा- IPL-13 के उद्घाटन मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा
हाईलाइट
  • आईपीएल-13 के उद्घाटन मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा : जय शाह

डिजिटल डेस्क, दुबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में शनिवार को खेले गए उद्घाटन मुकाबले को करीब 20 करोड़ लोगों ने देखा। शाह के अनुसार, यह किसी भी देश में किसी भी खेल के उद्घाटन मुकाबले को देखने वालों के हिसाब से सबसे ज्यादा संख्या है।

आईपीएल-13 का उद्घाटन मुकाबला शनिवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार की चैंपियन मुंबइ इंडियंस को पांच विकेट से हराया था।

जय शाह ने ट्विटर पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को टैग करते हुए लिखा, आईपीएल के उद्घाटन मैच ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बीएआरसी के अनुसार, इस मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा। यह किसी भी देश में किसी भी खेल के उद्घाटन मुकाबले को देखने वालों के हिसाब से सबसे ज्यादा संख्या है। कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के तीन स्थानों पर खेला जा रहा है। इसका फाइनल 10 नवंबर को होगा, जिसके आयोजन स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी।

Created On :   22 Sep 2020 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story