आईपीएल नीलामी : कमिंस, हेजलवुड, मैथ्यूज की बेस प्राइस दो करोड़

IPL Auction: Cummins, Hazelwood, Mathews base price of 20 million
आईपीएल नीलामी : कमिंस, हेजलवुड, मैथ्यूज की बेस प्राइस दो करोड़
आईपीएल नीलामी : कमिंस, हेजलवुड, मैथ्यूज की बेस प्राइस दो करोड़

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को होनी है जिसमें कुल 332 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलेंगीं।

इन 332 खिलाड़ियों को पंजीकृत कराए गए 997 खिलाड़ियों में चुना गया है जिसमें से 186 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 143 विदेशी। तीन खिलाड़ी एसोसिएट सदस्यों के हैं।

सात विदेशी खिलाड़ियो-पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखी है।

इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से रिलीज कर दिए गए रोबिन उथप्पा इकलौते ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी है। इतनी ही बेस प्राइस रखने वाले विदेशी खिलाड़ियों में इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स, एडम जाम्पा, शॉन मार्श, डेविड विले, केन रिचर्डसन और काइल एबोट हैं।

पीयूष चावला, युसूफ पठान और जयदेव उनादकट को भी उनकी फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर दिया है। अगामी नीलामी में इन सभी ने अपनी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखी है। विदेशी मूल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में से नौ ऐसे खिलाड़ी हैं जो 1.5 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में आएंगे जबकि 20 ने अपनी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखी है। 16 खिलाड़ियों ने 75 लाख और 69 खिलाड़ियों ने 50 लाख रुपये बेस प्राइस रखी है।

Created On :   13 Dec 2019 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story