IPL-2020: ड्रीम-11 के साथ ऐसा दिखता है IPL का नया लोगो

IPL released new logo with dream 11
IPL-2020: ड्रीम-11 के साथ ऐसा दिखता है IPL का नया लोगो
IPL-2020: ड्रीम-11 के साथ ऐसा दिखता है IPL का नया लोगो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने आगामी 2020 सीजन के लिए अपना नया लोगो जारी किया है, जिसमें मुख्य प्रायोजक ड्रीम-11 को भी दिखाया गया है। IPL ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में यह लोगो जारी करते हुए हैशटैग के साथ लिखा ड्रीम11 IPL। मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लोगो जारी किया। फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा, अब गार्ड ले रहै हैं, ड्रीम11 IPL। ड्रीम 11 को मंगलवार को इस सीजन का IPL-2020 का मुख्य प्रायोजक चुना गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Now taking guard #Dream11IPL . Congratulations, @dream11! . #OneFamily @iplt20

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians) on

सूत्रों की मानें तो ड्रीम11 IPL के साथ तीन साल का करार चाहती थी। ड्रीम 11 ने इस साल के लिए 222 करोड़ और अगले दो साल के लिए 240 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का प्रस्ताव रखा था। लेकिन बीसीसीआई ने कहा था कि एक बार जब कोविड-19 महामारी खत्म हो जाएगी तो उसे अगले साल अच्छी खासी रकम मिलेगी इसलिए वो भविष्य को लेकर किसी तरह का वादा नहीं कर सकती। बोर्ड ने कहा है कि अगर वीवो दोबारा अपने कदम वापस लेती है तो ड्रीम 11 प्राथमिकता होगी। लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर विवाद के बाद वीवो और बीसीसीआई ने इस साल लीग के साथ करार को निलंबित करने का फैसला किया था।

Created On :   21 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story