ईरान फुटबाल लीग फिर से शुरू करने पर फैसला मई में
डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान खेल महासंघ के प्रवक्ता ने घोषणा की है कि वह इस बात पर फैसला लेगा कि क्या अगले महीने से पेशेवर फुटबाल लीग शुरू की जाएगी या नहीं। तेहरान टाइम्स ने शनिवार को प्रवक्ता रजा सैदी के हवाले से कहा, मैच फिर से तभी शुरू होंगे जब अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि स्थिति कोरोनावायरस से पूरी तरह से सुरक्षित है।
उन्होंने कहा, हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। सभी खेल गतिविधियां 20 मई तक के लिए स्थगित है और ईरान फुटबाल लीग को फिर से शुरू करने को लेकर हम चार मई को कोई निर्णय लेंगे। ईरान में फरवरी में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद देश में सभी तरह की फुटबाल गतिविधियां अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी। ईरान में कोरोनावायरस के कारण अब तक 5031 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इसके अब तक 80, 868 मामले सामने आ चुके हैं।
Created On :   19 April 2020 1:00 PM IST