बिना दर्शकों के शुरू होगी ईरान फुटबाल लीग : राष्ट्रपति रूहानी

Iran Football League will start without an audience: President Rouhani
बिना दर्शकों के शुरू होगी ईरान फुटबाल लीग : राष्ट्रपति रूहानी
बिना दर्शकों के शुरू होगी ईरान फुटबाल लीग : राष्ट्रपति रूहानी

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि रमजान के बाद देश में फिर से फुटबाल लीग शुरू हो जाएगी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूहानी ने कहा, फुटबाल लीग रमजान के बाद शुरू होगी, लेकिन प्रतियोगिता बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे। रूहानी ने जोर देकर कहा कि मुकाबले सख्त प्रोटोकॉल के तहत शुरू होंगे।

ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पहले कहा था, हम मौजूदा सीजन को छह सप्ताह में समाप्त कर सकते हैं। टीमों को प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए तीन सप्ताह का समय होगा। कड़े प्रोटोकॉल के तहत सीजन की शुरूआत होगी। सभी मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे, लेकिन मैदान पर असली फुटबाल देखने को मिलेगा।

Created On :   17 May 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story