आईएसएल-6 : पहली जीत के प्रयास में हैदराबाद से भिड़ेगी चेन्नई
चेन्नई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी सोमवार को यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में नई नवेली हैदराबाद एफसी का सामना करेगी।
हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में जॉन ग्रेगोरी की टीम ने अब तक 360 मिनट से भी अधिक समय मैदान में बिताए हैं लेकिन अब तक वह एक भी गोल नहीं कर सकी है। ऐसे में यह टीम घर में खेलते हुए न सिर्फ पहला गोल करने का प्रयास करेगी बल्कि तीन अंक भी लेने के लिए दमखम झोंकेगी।
इस टीम के खाते में चार मैचों से एक ड्रॉ है। चेन्नई की टीम एक अंक के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है जबकि हैदराबाद इतने ही मैचों से तीन अंक लेकर उससे ऊपर नौवें स्थान पर है।
ग्रेगोरी को यह जानकर दुख होगा कि उनकी टीम का अब तक जिन भी टीमों के साथ सामना हुआ है, उनका डिफेंसिव रिकॉर्ड सबसे खराब है। हालांकि वह चाहेंगे कि उनकी टीम इंटरनेशनल ब्रेक से पहले बेंगलुरू एफसी के हाथों मिली 0-3 की हार को भुलाकर नई शुरुआत करे।
ग्रेगोरी को उम्मीद है कि इंटरनेशनल ब्रेक और उस दौरान कई खिलाड़ियों को मिले आराम से उनकी टीम की हालत में सुधार होगा क्योंकि इस दौरान खिलाड़ियों को आत्ममंथन किया होगा। चेन्नई की टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि उसका हर एक खिलाड़ी फिट है।
अपने सबसे अच्छे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हैदराबाद की टीम शुरुआती चार मैचों में संघर्ष करती नजर आई। इस टीम को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत मिली है जबकि इसे जमशेदपुर एफसी, एटीके और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी से हार मिली है।
अब हैदराबाद के सभी खिलाड़ी फिट हो गए है और ऐसे मे कोच फिल ब्राउन के पास चेन्नई के खिलाफ अपनी सबसे मजबूत टीम उतारने का मौका है। इसमें सिर्फ आदिल खान नहीं खेल सकेंगे क्योंकि ओमान के खिलाफ वे चोटिल हो गए थे।
हैदराबाद की उम्मीदें काफी हद तक स्टार फारवर्ड मार्सेलिन्हो पर होंगी लेकिन उससे पहले ब्राउन को अपनी टीम की डिफेंस की समस्या को सुलझाना होगा, तभी जाकर वे तीन अंक हासिल कर लीग में अपनी स्थिति में बदलाव ला सकेंगे।
Created On :   25 Nov 2019 9:30 AM IST