आईएसएल-6 : आज एटीके को रोकने उतरेगी ओडिशा
पुणे, 24 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में आज यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एटीके से भिड़ेगी। ओडिशा का इस सीजन में अपने नए घर में यह पहला मैच होगा।
जोसेफ गोम्बाउ की टीम ओडिशा छठे सीजन में चार मैचों में चार अंकों के साथ अंकतालिका में छठे नंबर पर है। टीम ने अब तक छह गोल किए हैं और छह गोल खाए हैं। गोम्बाउ ने इंटरनेशनल ब्रेक के दौरान अपनी टीम के साथ काफी काम किया है।
लीग में शुरुआती दो मैचों में मिली हार के बाद ओडिशा ने मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत दर्ज की और फिर इसके बाद उसने केरला ब्लास्टर्स को ड्रॉ पर रोक दिया।
दूसरी तरफ, एटीके की टीम ने ब्रेक पर जाने से पहले लगातार तीन मैच जीते थे और अब टीम अपनी उस लय को कायम रखना चाहेगी। रॉय कृष्णा और डेविड विलियम्स ने एटीके के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों खिलाड़ी लीग में अब तक मिलकर छह गोल दाग चुके हैं।
ओडिशा की डिफेंस को एटीके की प्रतिभाशाली फारवर्ड के सामने अपना बेस्ट देना होगा। इस मैच में एटीके को मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। हल्दर ओमान के खिलाफ खेले गए फीफा विश्वकप क्वालीफायर मैच में चोटिल हो गए थे।
एटीके के पास परिस्थितियों के अनुसार मैच खेलने की क्षमता है। घर से बाहर चेन्नइयन एफसी के खिलाफ उसने काउंटर हिट को प्राथमिकता दी जबकि घरेलू मैचों में उसने फ्रंट फुट पर खेलना उचित समझा।
इस मैच में जहां एक ओर एटीके की टीम अपनी चौथी जीत दर्ज करना चाहेंगी तो वहीं ओडिशा की टीम एटीके के विजयक्रम को रोकना चाहेगी।
Created On :   24 Nov 2019 9:30 AM IST