ISL-7 : चेन्नइयन एफसी ने थापा सहित 10 खिलाड़ियों के खेलने की पुष्टि की
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा सहित कुल 10 भारतीय खिलाड़ियों के इंडियन सुपर लीग के सातवें संस्करण में खेलने की पुष्टि कर दी है। आईएसएल 2017-18 विजेता थापा ने 18 साल की उम्र में 2016 में क्लब के साथ करार किया था और अब वह बहुवर्षीय करार के तहत टीम के साथ हैं। थापा पांचवीं बार आईएसएल में खेलने के लिए तैयार हैं।
थापा के अलावा थोई सिंह, धनपाल गणेश, सिनिवासन पांडियान, एडविन सिडनी वेंसपॉल, विशाल कैथ, लालियानजुआला चांग्ते, दीपक टांगरी और रहीम अली के लीग के मौजूदा सीजन में खेलने की पुष्टि कर दी गई है। लीग का आयोजन इस साल गोवा में होगा। नवम्बर में इसकी शुरुआत होनी है। कोरोना के कारण इस साल लीग सिर्फ एक स्थान पर आयोजित होगा। लीग के सातवें सीजन के लिए चेन्नइयन एफसी, मुम्बई सिटी एफसी, केरला ब्लास्टर्स, ओडिशा एफसी एक ही वेन्यू शेयर करेंगे। इन क्लबों को बाम्बोलिन स्थित जीएमएसी एथलेटिक स्टेडियम दिया गया है।
Created On :   20 Aug 2020 3:30 PM IST