आईएसएल-7 : हैदराबाद का सामना जमशेदपुर एफसी से

ISL-7: Hyderabad face Jamshedpur FC
आईएसएल-7 : हैदराबाद का सामना जमशेदपुर एफसी से
आईएसएल-7 : हैदराबाद का सामना जमशेदपुर एफसी से
हाईलाइट
  • आईएसएल-7 : हैदराबाद का सामना जमशेदपुर एफसी से

गोवा, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब तक अजेय चल रही और एक भी गोल नहीं खाने वाली हैदराबाद एफसी सीजन के अपने तीसरे मैच में आज वॉस्को डि गामा के तिलक मैदान पर जमशेदपुर एफसी का सामना करेगी।

हैदराबाद ने इस सीजन में पिछले दो मैचों में केवल दो ही शॉट टारगेट पर लगाए हैं, जिसे लेकर कोच मैनुएल मारक्वेज थोड़ा चिंतित होंगे।

टीम ने पहले दो मैचों से चार अंक लेकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। हालांकि उनकी टीम ने इस सीजन में अब तक केवल एक ही गोल किया है और वह भी उसे पेनाल्टी पर मिली है।

मारक्वेज इस बात से सहमत हैं कि उनकी टीम को सुधार करने की जरूरत है।

हैदराबाद न केवल इसे ही लेकर चिंतित होगी बल्कि जोएल चियानेज और लुइस सास्ट्रे के चोटिल होने के बाद अब उसे भारतीय खिलाड़ियों पर भी निर्भर रहने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। मारक्वेज ने पुष्टि की है कि दोनों खिलाड़ी कुछ समय के लिए नहीं खेलेंगे।

जमशेदपुर के स्ट्राइकर नेरिजुस वाल्सकिस पहले ही तीन गोल दाग चुके हैं और मारक्वेज अच्छी तरह से जानते हैं कि लिथुआनिया का यह फुटबालर क्या करने में सक्षम है।

दूसरी तरफ, ओवेन कॉयले के जमशेदपुर को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है और इस मैच में भी उसे हैदराबाद के प्रदर्शन का सम्मान करना होगा।

जमशेदपुर की टीम ने अटैकिंग में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन डिफेंस उनका कमजोर रहा है। हैदराबाद के खिलाफ अगर जीत दर्ज करनी है तो कॉयले को अपना डिफेंस मजबूत करना होगा।

ईजेडए-एमएनएस

Created On :   2 Dec 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story