ISL : बेंगलुरू एफसी ने अजीत कुमार के साथ किया करार

ISL: Bengaluru FC ties up with Ajit Kumar
ISL : बेंगलुरू एफसी ने अजीत कुमार के साथ किया करार
ISL : बेंगलुरू एफसी ने अजीत कुमार के साथ किया करार

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरू एफसी ने अजीत कुमार के साथ तीन साल का करार किया है। वह चेन्नई सिटी एफसी से इस क्लब में आ रहे हैं। क्लब की आधिकारिक बेवसाइट पर अजीत के हवाले से लिखा है, मैं बेंगलुरू एफसी के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। यह ऐसा क्लब है जिसे मैं काफी पसंद करता हूं। मेरे पास चुनने के लिए कुछ विकल्प थे, उसमें बेंगलुरू शीर्ष पर था।

उन्होंने कहा, सुनील छेत्री जैसे महान खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना जिनसे मैं काफी कुछ सीखना चाहता हूं, साथ ही राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर मैं काफी उत्साहित है।

चेन्नई सिटी के साथ 2018 में ट्रायल्स के माध्यम से जुड़ने वाले अजीत टीम का अहम हिस्सा बने थे और 2018-19 में टीम को आई-लीग का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लैफ्ट बैक ने टीम के सभी मैचों में हिस्सा लिया था।

Created On :   23 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story