युवाओं के लिए जरूरी है कि वह जल्दी सही तकनीक सीखें : भरत छेत्री
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान भरत छेत्री का मानना है कि देश के युवा खिलाड़ियों को जल्दी ही खेल की सही तकनीक सीख लेनी चाहिए साथ ही उम्र के साथ बढ़ते हुए जो तकनीक सीखी है उसे भी बेहतर करना चाहिए। भरत ने कहा, मुझे लगता है कि एक पूर्व खिलाड़ी के तौर पर आप यह समझते हैं कि खेल में सफल होने के लिए सही तकनीक का होना कितना जरूर है। मैं गोलकीपर था और यह काफी अहम था कि हम कुछ बुनियादी चीजें सीखें।
उन्होंने कहा, आप जानते हो कि विश्व में हॉकी किस तरह से आगे बढ़ी है और मैं इस बात से खुश हूं कि भारत में इस खेल से जुड़े लोग जल्दी यह चीजें सीख रहे हैं। इसमें कई तरह के मामले जुड़े हुए हैं जैसे कि युवा खिलाड़ियों को मौके देना, खेल की बुनियादी चीजों को लेकर उन्हें गहराई में जानकारी प्रदान करना। उन्होंने कहा, यह काफी अहम है कि देश के युवा अपनी करियर में जल्दी ही सही तकनीक सीखें क्योंकि यही उन्हें अलग बनाती है।
Created On :   7 Aug 2020 4:00 PM IST