क्रिकेट: पुजारा को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था : कमिंस

It was very difficult for Pujara to bowl: Cummins
क्रिकेट: पुजारा को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था : कमिंस
क्रिकेट: पुजारा को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था : कमिंस

डिजिटल डेस्कस, सिडनी, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि भारतीय अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी करना उनके लिए अब तक सबसे मुश्किल रहा है। पुजारा ने 2018-19 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) द्वारा आयोजित क्यू एंड ए सेशन में जब कमिंस से पूछा गया कि वह कौन सा बल्लेबाज हैं, जिन्हें गेंदबाजी करते हुए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कमिंस ने कहा, वहां बहुत से हैं, दुर्भाग्य से। लेकिन मैं किसी और का नाम लेने वाला हूं और वह भारत का (चेतेश्वर) पुजारा है। वह वास्तव में हमारे लिए काफी मुश्किल था।

26 वर्षीय कमिंस ने कहा, वह (पुजारा) वास्तव में उस सीरीज में रॉक थे। उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल था। उनकी एकाग्रता दिन ब दिन काफी मजबूत थी। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में वह अब तक के एक मुश्किल बल्लेबाज हैं। पुजारा ने उस सीरीज में 1258 गेंदों का सामना किया था और इसमें उन्होंने 521 रन बनाए थे और टॉप स्कोरर थे।

 

Created On :   26 April 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story