क्रिकेट: रहाणे ने कहा- क्रिकेट की वापसी के बाद लय हासिल करने में 3-4 सप्ताह लगेंगे

It will take 3-4 weeks to regain momentum after cricket return: Rahane
क्रिकेट: रहाणे ने कहा- क्रिकेट की वापसी के बाद लय हासिल करने में 3-4 सप्ताह लगेंगे
क्रिकेट: रहाणे ने कहा- क्रिकेट की वापसी के बाद लय हासिल करने में 3-4 सप्ताह लगेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि कोविड-19 के बाद जब क्रिकेट की वापसी होगी तो खिलाड़ियों को पुरानी लय हासिल करने में तीन से चार सप्ताह का समय लग सकता है। रहाणे ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन महीने भर के समय में खिलाड़ी अपनी लय हासिल कर सकते हैं।

रहाणे ने इंग्लिश स्पीकिंग एप एल्सा द्वारा आयोजित एक वेबीनार में कहा, यह चुनौतीपूर्ण होगा। मैं अपने घर पर तो वर्कआउट कर रहा हूं और फिट रहने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि कोविड-19 के बाद मैदान पर लय हासिल करने में खिलाड़ियों को तीन से चार सप्ताह लग सकते हैं। यह हर किसी क्रिकेटर के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। रहाणे को एल्सा कॉर्प इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। रहाणे का मानना है कि जब क्रिकेट शुरू होगी तो हो सकता है कि मैदान पर कुछ चीजें बदलें जैसे विकेट लेने का जश्न।

रहाणे ने कहा, क्रिकेट की वापसी पर मैदान पर कुछ चीजों में बदलाव हो सकता है। हो सकता है कि हम लोग विकेट लेने का जश्न पहले जैसे न मनाएं और सिर्फ नमस्ते करें। आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते। जब भी क्रिकेट शुरू होगा, मुझे लगता है कि सुरक्षा ज्यादा अहम होगी। क्रिकेट के मैदान पर ज्यादा कुछ शायद न बदले लेकिन बाहर शायद स्थिति थोड़ी बहुत बदल जाए।

 

Created On :   6 May 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story