इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत 14 सितंबर से
डिजिटल डेस्क, रोम। क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले इटेलियन ओपन का मुख्य ड्रॉ 14 सितंबर से शुरू होगा और 21 सितंबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट का फोटो इटालिको में 11 मई से शुरू होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। इटेलियन टेनिस महासंघ ने एक बयान में कहा, मुख्य ड्रॉ 14 से 21 सितंबर के बीच खेला जाएगा इसलिए टूर्नामेंट का आखिरी दिन सोमवार होगा। इसलिए यह टूर्नामेंट मेड्रिड टूर्नामेंट के रद्द होने के बाद पहले तय की गई तारीखों से एक सप्ताह पहले खेला जाएगा।
मेड्रिड ओपन अब 31 अगस्त से 13 सितंबर तक चलने वाले अमेरिका ओपन के बाद और 27 सितंबर से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन से पहले खेला जाएगा।बयान में कहा गया है, अगले कुछ दिनों में फैसला किया जाएगा कि मुख्य ड्रॉ 64 खिलाड़ियों का किया जाएगा और इस स्थिति में मैच 11 सितंबर से शुरू होंगे, अन्यथा यह 12 सितंबर से शुरू होंगे। आयोजकों ने कहा है कि अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को बाय मिलेगा और वह 16 सितंबर से पहले नहीं खेलेंगे।
Created On :   14 Aug 2020 2:31 PM IST