इटेलियन सेरी-ए : इंटर मिलान ने नापोली को 2-0 से हराया
- इटेलियन सेरी-ए : इंटर मिलान ने नापोली को 2-0 से हराया
रोम, 29 जुलाई (आईएएनएस)। इटली के फुटबाल क्लब इंटर मिलान ने सैन सिरो में खेले गए सेरी-ए में नापोली को 2-0 से हरा दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डेनिलो डी एम्ब्रोसियो ने पहले हाफ में ही इंटर मिलान को एक गोल से आगे कर दिया, जबकि लाउटारो मार्टिनेज ने टीम के लिए दूसरा गोल कर टीम की जीत पक्की कर ली।
मेहमान टीम ने ज्यादतर समय गेंद अपने पास रखी, लेकिन मैच का पहला गोल इंटर मिलान ने किया। 10वें मिनट में एंटोनियो कान्ड्रेवा ने क्रॉस दिया और गेंद क्रिस्टियानो बिराघी के पास आई जिन्होंने उसे एम्ब्रोसिया को दिया, और उन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की।
इंटर मिलान के गोलकीपर सामिर हेनडानोविक की काफी परीक्षा हुई और वह इसमें सफल भी रहे। पहले हाफ में उन्होंने कई प्रायसों को नाकाम किया और नापोली को गोल नहीं करने दिया।
इंटर मिलान ने 74वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया। लाउटारो ने एक शानदार किक से गेंद को नेट में डाल स्कोर 2-0 क दिया।
वहीं लीग के एक और मैच में एटलांटा ने पार्मा को 2-1 से हरा दिया।
Created On :   29 July 2020 2:00 PM IST