फुटबॉल: अगस्त में शुरू होगी इटेलियन सेरी-ए

Italian Serie A will start in August
फुटबॉल: अगस्त में शुरू होगी इटेलियन सेरी-ए
फुटबॉल: अगस्त में शुरू होगी इटेलियन सेरी-ए

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष गैब्रिएल ग्रविना ने कहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह में सेरी-ए की शुरुआत हो जाएगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एपआईजीसी द्वारा जारी बयान के हवाले से लिखा है, अध्यक्ष ग्रविना की यह इच्छा है कि, अगले कुछ घंटों में सभी ईकाइयों के साथ मिलकर यह फैसला लिया जाए कि 2019-20 सीजन को लीग के अंत को दो अगस्त तक स्थगित रखा जाएगा।

कोरोनावायरस के कारण इटली में फुटबॉल: नौ मार्च से स्थगित है। अभी तक सेरी-ए के 12 राउंड बचे हैं। यह लीग पहले 24 मई तक खत्म होनी थी। एफआईजीसी का यह बयान यूईएफए के उस बयान के कुछ घंटों बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि लीगों के पूरा होने के बाद महाद्वीप के सभी टूर्नामेंट्स, घरेलू लीगों के साथ अगस्त तक खत्म हो जाने चाहिए या स्थगित कर दिए जाने चाहिए।

इटली के खेल मंत्री के साथ बुधवार को हुई बैठक में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल प्रोटोकॉल का प्रस्ताव रखा गया। खेल मंत्री विनसेंजो स्पाडाफोरा ने कहा कि वह अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ बात कर इस पर फैसला लेंगे।

 

Created On :   24 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story