इटली लीग : सेरी-ए 2020-21 सीजन 19 सितंबर से शुरू होगा

Italy League: Serie-A 2020-21 season from 19 September
इटली लीग : सेरी-ए 2020-21 सीजन 19 सितंबर से शुरू होगा
इटली लीग : सेरी-ए 2020-21 सीजन 19 सितंबर से शुरू होगा

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली लीग सेरी-ए का 2020-21 सीजन इस साल 19 सितंबर से शुरू होगा और 23 मई 2021 को समाप्त होगा। सेरी-ए की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, सेरी-ए ने नए सीजन की तारीखों की पुष्टि कर दी है, जो 19 सितंबर 2020 से शुरू होगा और 21 मई 2021 को खत्म होगा। एक बैठक में अधिकतर क्लबों ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की है।

सेरी-ए का 2019-20 रविवार को ही समाप्त हुई है, जिसमें जुवेंतस ने लगातार नौवां खिताब जीता है। वहीं, इंटर मिलान की टीम दूसरे नंबर पर रही है। कोरोना वायरस महामारी के कारण 2019-20 सीजन तीन महीने तक स्थगित था।

 

Created On :   4 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story