इटली सेरी-ए : इब्राहिमोविच के दो गोल की मदद से जीती एसी मिलान
- इटली सेरी-ए : इब्राहिमोविच के दो गोल की मदद से जीती एसी मिलान
रोम, 22 जुलाई (आईएएनएस)। एसी मिलान ने इटली फुटबाल लीग सेरी-ए में अपने अजेय क्रम जारी रखते हुए सासुओला को 2-1 से हरा दिया।
एसी मिलान के लिए उसके स्टार खिलाड़ी ज्लाटन इब्राहमिवोच ने दोनों गोल किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एसी मिलान की टीम इस मैच में आठ मैचों के अजेय क्रम के साथ उतरी थी। उसे 11वें मिनट में ही हालांकि झटका लग गया था जब आंद्रे कोंटी बाहर चले गए थे।
मिलान ने 19वें मिनट में गोल कर अपना खाता खोला। यहां इब्राहिमोविच ने अपन हैडर के जरिए गोल कर टीम को बढ़त दिला दी।
41वें मिनट में हालांकि मेजबान टीम ने बराबरी कर ली। यहां टीम को पेनाल्टी मिली जिसे फ्रांसेस्को कापुटो ने गोल मे तब्दील कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
पहले हाफ के अतिरिक्त समय में एसी मिलान ने एक बार फिर बढ़त ले ली। कालहानोग्लू ने इब्राहमोविच को पास दिया, जिसे इस स्टार खिलाड़ी ने गोल मे तब्दील करने में कोई गलती नहीं की।
इस जीत ने एसी मिलान को 59 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है।
Created On :   22 July 2020 12:30 PM IST