इटली सेरी-ए : लुकाकू की बदौलत इंटर मिलान ने रोमा को ड्रॉ पर रोका

Italy Serie-A: Inter Milan held Roma to a draw thanks to Lukaku
इटली सेरी-ए : लुकाकू की बदौलत इंटर मिलान ने रोमा को ड्रॉ पर रोका
इटली सेरी-ए : लुकाकू की बदौलत इंटर मिलान ने रोमा को ड्रॉ पर रोका
हाईलाइट
  • इटली सेरी-ए : लुकाकू की बदौलत इंटर मिलान ने रोमा को ड्रॉ पर रोका

डिजिटल डेस्क, रोम। रोमेलू लुकाकू द्वारा अंतिम पलों में किए गए गोल के दम पर इंटर मिलान ने इटली सेरी-ए फुटबाल लीग में रोमा को 2-2 से ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्टेफन डे व्रिज ने इंटर मिलान को गोल कर बढ़त दिला दी थी, लेकिन रोमा ने दो गोल करते हुए वापसी की। लगा की वह जीत जाएगी तभी लुकाकू ने पेनाल्टी पर गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। 

ओलम्पिको स्टेडियम में रविवार को हुए मैच में रोमा लगातार तीन मैच जीतकर मैदान पर उतरी थी। वहीं इंटर मिलान भी तीन मैचों से अजेय रहते हुए इस मैच में आई थी। इंटर मिलान ने 15वें मिनट में बढ़त ले ली थी। एलेक्सिस सांचेज की कॉर्नर किक को डे व्रिज ने अपने हैडर से नेट में डाल दिया।

पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले लियोनाडरे स्पिनजोला ने गोल कर रोमा को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ 57वें मिनट में हेनरिख मखतिरायन ने 57वें मिनट में गोल कर रोमा को 2-1 से आगे कर दिया। इंटर मिलान ने दूसरे हाफ में बदलाव किया लुकाकू को मैदान पर उतारा। उसके लिए यह मूव काम कर गया और लुकाकू ने 88वें मिनट में मिली पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को हार से बचा लिया।

 

Created On :   20 July 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story