फुटबॉल: सरकार से हरी झंडी के बाद इटली के क्लब सोमवार से अभ्यास करेंगे

Italys clubs will practice from Monday after green signal from government
फुटबॉल: सरकार से हरी झंडी के बाद इटली के क्लब सोमवार से अभ्यास करेंगे
फुटबॉल: सरकार से हरी झंडी के बाद इटली के क्लब सोमवार से अभ्यास करेंगे

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली की लीग सेरी-ए के सभी क्लब सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार से अभ्यास पर लौटेगी। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 18 मई से रिटले स्टोर, हेयरडेसर, ब्यूटीसियन, बार, रेसटोरेंट, पब्स और फुटबाल टीम की ट्रेनिंग तथा म्यूजियम फिर से शुरू हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, हमें यह समझने की जरूरत है कि फुटबाल चैंपियनशिप के शुरू होने से अधिकतम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है। इटली के क्लब ने 13 जून से फिर से लीग को शुरू करने के पक्ष में मत दिया था। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है। खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह से ही सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर व्यक्तिगत स्तर पर अभ्यास शुरू कर दिया है।

 

Created On :   17 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story