खिलाड़ियों की मदद के लिए 60 लाख डॉलर जुटाएगा आईटीएफ
लंदन, 6 मई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कहा है कि कोविड-19 से पीड़ित खिलाड़ियों की मदद करने के लिए वह करीब 60 लाख डॉलर की राशि जुटाएगा।
आईटीएफ ने अप्रैल में कहा था कि वह एटीपी और डब्ल्यूटीए के साथ-साथ चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट (टेनिस आस्ट्रेलिया, फ्रांस टेनिस महासंघ, ऑल इंग्लैंड क्लब और अमेरिका टेनिस संघ) के आयोजनकर्ताओं के साथ मिलकर खिलाड़ी राहत कार्यक्रम बनाने पर विचार कर रहा है।
खिलाड़ी राहत कार्यक्रम के तहत करीब 800 एटीपी और डब्ल्यूटीए एकल और युगल खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता की जरूरत है।
आईटीएफ ने एक बयान में कहा, इस मुश्किल समय में खिलाड़ी राहत कार्यक्रम का निर्माण खेल की क्षमता का सकारात्मक प्रदर्शन है। एटीपी और डब्ल्यूटीए खिलाड़ी राहत कार्यक्रम का संचालन करेंगे और सभी सात शेयरधारक इसमें अपना अहम योगदान देंगे।
Created On :   6 May 2020 3:00 PM IST