ISL: जमशेदपुर एफसी ने 10 दिन के अंदर किया चौथा करार

Jamshedpur FC made fourth agreement within 10 days
ISL: जमशेदपुर एफसी ने 10 दिन के अंदर किया चौथा करार
ISL: जमशेदपुर एफसी ने 10 दिन के अंदर किया चौथा करार

डिजिटल डेस्क, जमशेदपुर। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने अपने लेफ्ट बैक को मजबूती देते हुए रिकी लाललावमा के साथ करार करने की गुरुवार को घोषणा की। जमशेदपुर एफसी का पिछले 10 दिनों के अंदर यह चौथा करार है। 28 वर्षीय रिकी का जमशेदपुर एफसी के साथ दो साल का करार हुआ है और अब वह 2022 तक क्लब में बने रहेंगे। मिजोरम के रहने वाले रिकी इससे पहले दो सीजन तक एटीके की टीम का हिस्सा थे, जिसने 2019-20 सीजन में खिताब जीता था।

रिकी ने जमशेदपुर एफसी के साथ जुड़ने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, मैं जमशेदपुर एफसी में शामिल होने से बहुत खुश हूं। एक शानदार मुख्य कोच के साथ एक क्लब, जोरदार और गर्व के समर्थक और शानदार सुविधाएं है। क्लब के पास इंडियन सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने और लगातार सफल होने के लिए एक बड़ी महत्वाकांक्षा के साथ एक योजना है।

रिकी ने आई लीग की पूर्व चैम्पियन एजॉल एफसी के साथ अपने फुटबाल करियर की शुरूआत की थी, जहां बाद में वह टीम के कप्तान भी बने थे। इसके अलावा वह डीएसके शिवाजियंस और मोहन बागान क्लब के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने सभी क्लब के लिए अब तक 57 मैच खेले हैं।

Created On :   27 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story