अक्टूबर में भारतीय अंडर-17 महिला टीम शिविर की मेजबानी करेगा झारखंड

Jharkhand will host Indian Under-17 Womens Team Camp in October
अक्टूबर में भारतीय अंडर-17 महिला टीम शिविर की मेजबानी करेगा झारखंड
अक्टूबर में भारतीय अंडर-17 महिला टीम शिविर की मेजबानी करेगा झारखंड
हाईलाइट
  • अक्टूबर में भारतीय अंडर-17 महिला टीम शिविर की मेजबानी करेगा झारखंड

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। झारखंड अंडर-17 महिला विश्व कप टीम के लिए लगाए जाने वाले शिविर की मेजबानी करेगा। इस शिविर के 15 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। दास ने आईएएनएस से कहा, हमने शिविर के लिए झारखंड को चुना है। उन्होंने कहा, वे लड़कियों के शिविर का आयोजन करने चाहते थे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरा समर्थन देने का वादा किया है।

ऐसी खबरें हैं कि सोरेन इस शिविर का आयोजन झारखंड में ही चाहते हैं। फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भारत को करनी है। पहले यह विश्व कप इसी साल नवंबर में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे अगले साल फरवरी-मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Created On :   9 Sept 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story