जोएसा आईसीसी के भ्रष्टाचार-रोधी नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए

Joessa found guilty of violating ICC anti-corruption rules
जोएसा आईसीसी के भ्रष्टाचार-रोधी नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए
जोएसा आईसीसी के भ्रष्टाचार-रोधी नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए
हाईलाइट
  • जोएसा आईसीसी के भ्रष्टाचार-रोधी नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए

डिजिटल डेस्क, दुबई। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवना जोएसा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भ्रष्टाचार रोधी तीन नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं। भ्रष्टाचार-रोधी स्वतंत्र अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें जोएसा को दोषी पाया गया। गुरुवार को इस बात की जानकारी दी गई। आईसीसी ने बताया है कि इस मामले में सजा का ऐलान बाद में किया जाएगा। बाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज पर यह आरोप नवंबर-2018 में लगे थे और वह दोषी पाए गए थे। उन्होंने इस मामले की सुनवाई अदालत में कराने के अपने अधिकार का उपयोग किया था।

जोएसा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट और 95 वनडे खेले हैं। उन्हें मैच के परिणाम को प्रभावित करने, एसीयू को जानकारी न देने और भ्रष्टाचार का प्रस्ताव मिलने की जानकारी न देने का आरोप। जोएसा पर आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से भी 2017 में अबू धाबी में खेली गई टी-10 लीग में उसके चार नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाए हैं। जोएसा निलंबित रहेंगे और उनकी सजा का ऐलान बाद में किया जाएगा।

 

 

Created On :   19 Nov 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story