डर्बीशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बने जॉन राइट

John Wright becomes president of Derbyshire Cricket Club
डर्बीशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बने जॉन राइट
डर्बीशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बने जॉन राइट

डिजिटल डेस्क, लंदन। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जॉन राइट को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब डबीर्शायर का अध्यक्ष चुना गया है। राइट पिछले एक वर्ष से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हारोल्ड रोड्स की जगह लेंगे।

राइट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड टीम के लिए 9,000 से ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1977 से 1988 के बीच कुल 10,638 रन बनाए जिसमें लिस्ट-ए में 31 शतकों सहित 4,331 रन शामिल हैं और इसमें उनका उच्चतम स्कोर 190 रन रहा।

राइट ने न्यूजीलैंड के लिए 14 टेस्ट और 31 वनडे मुकाबलों में टीम की कप्तानी की थी और वह घरेलू तथा अंतराष्ट्रीय टीमों के भी कोच रह चुके है। वह वर्ष 2000 की शुरुआत में भारतीय टीम के मुख्य कोच भी रहे थे।

राइट ने कहा, मैं डर्बीशायर क्लब के साथ दिल से जुड़ा हुआ हूं और क्लब का अध्यक्ष बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने क्लब के साथ बतौर कोच और खिलाड़ी बहुत अच्छा समय गुजारा है और मेरी यही उम्मीद रहेगी कि वर्तमान टीम मैदान पर लगातर अच्छा प्रदर्शन करती रहे।

Created On :   9 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story