जॉर्डन नोब्स का आर्सेनल के साथ नया करार

Jordan Knobs new deal with Arsenal
जॉर्डन नोब्स का आर्सेनल के साथ नया करार
जॉर्डन नोब्स का आर्सेनल के साथ नया करार

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल ने टीम की उप कप्तान जार्डन नोब्स के साथ नया करार किया है। इंग्लैंड की अंतर्राष्ट्रीय फुटबालर नोब्स 2010 में सदरलैंड से आर्सेनल में आई थीं। उन्होंने तब से लेकर अब तक क्लब के लिए 206 मैच खेले हैं, जिसमें 66 गोल दागे हैं। नोब्स ने इस दौरान क्लब के साथ तीन बार एफए महिला सुपर लीग खिताब, चार बार महिला एफए कप और पांच बार एफए कॉन्टिनेन्टल टायर्स लीग कप जीते।

उन्होंने इंग्लैंड की महिला राष्ट्रीय टीम के लिए 60 मैच खेले हैं और इसमें सात गोल किए हैं। नोब्स ने आर्सेनल के साथ नए करार के बाद कहा, अब आर्सेनल ही मेरा सबकुछ है। मुझे लगता है कि जब मैं सात साल की थी, उसके बाद से ही फुटबाल ने मेरी जिंदगी बदल दी। लेकिन अब आर्सेनल मेरे खून में बसा है और इस पर मुझे बहुत गर्व है। मेरा मानना है कि लिए मेरे लिए अभी आगे अच्छे साल आने वाले हैं।

 

Created On :   22 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story