जुवेंटस फुटबॉलर डायबाला की रिपोर्ट चौथी बार पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, तुरिन। इटालियन क्लब जुवेंटस और अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के स्टार फुटबॉलर पाउलो डायबाला का कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पिछले छह सप्ताह के दौरान चौथी बार पॉजिटिव पाया गया है। स्थानीय मीडिया में इसकी जानकारी दी गई है। डायबला की रिपोर्ट चौथी बार पॉजिटिव आना सेरी ए क्लब जुवेंटस के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि उसके खिलाड़ियों को चार मई से व्यक्तिगत प्रशिक्षण करने की इजाजत दे दी गई है।
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश ई1 ने कहा है कि पिछले छह सप्ताह के दौरान चौथी बार डायबाला की जांच की गई है और उनका हालिया टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। डायबाला और उनके क्लब साथी डेनियल रुगानी पहले फुटबॉलर थे, जोकि कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। डायलाबा ने मार्च में इंस्टाग्राम पर कहा था कि वह और उनकी गर्लफ्रेंड ओरयाना सेबाटिनी भी कोरोना के कहर से संक्रमित पाई गई हैं। सेबाटिनी अर्जेटीना की गायिका और मॉडल है।
डायबाला ने ट्विटर पर लिखा था, हाय, मैं बस आपको केवल यह बताना चाहता हूं कि मैं और ओरियाना कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। सौभाग्य से हम अच्छी स्थिति में हैं। आपके संदेशों के लिए धन्यवाद। इटली में सभी फुटबॉल गतिविधियां मार्च से ही निलंबित हैं। दुनियाभर में फैले कोरोना का सबसे ज्यादा शिकार इटली हुआ है।
Created On :   29 April 2020 2:30 PM IST