केन्या ने खत्म किया फुटबॉल सीजन, गोर माहिया विजेता घोषित

Kenya finishes football season, Ghor Mahiya declared winner
केन्या ने खत्म किया फुटबॉल सीजन, गोर माहिया विजेता घोषित
केन्या ने खत्म किया फुटबॉल सीजन, गोर माहिया विजेता घोषित

डिजिटल डेस्क, नेरौबी। केन्या ने समय से पहले अपना प्रीमियर लीग सीजन खत्म कर दिया है। इसी के साथ गोल माहिया को विजेता घोषित कर दिया गया है। यह फैसला सीएफ की गाइंडलाइंस की पूर्ति के लिए किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को सीएफ ने केन्या को लीग के बारे में जानकारी देने के लिए आठ दिन का समय दिया था और कहा था कि यह भी बताएं कि वह लीग जारी रखना चाहते हैं या रद्द करना चाहते हैं।

केन्या फुटबॉल महासंघ (एफकेएफ) के अध्यक्ष निक मावेंड्वा ने कहा , विचार विमर्श करने के बाद हम फैसले पर पहुंचे हैं कि केन्या प्रीमियर लीग (केपीएल) को खत्म कर दिया जाए। बधाई हो गोर माहिया, आप एक बार और विजेता बने हैं और आप सीएफ में केन्या का प्रतिनिधित्व करेंगे। नेरौबी सिटी स्टार्स को भी केपीएल में प्रमोट किया गया है।

 

Created On :   1 May 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story