किरेन डॉवेल ने नॉर्विक सिटी एफसी के साथ किया करार
- किरेन डॉवेल ने नॉर्विक सिटी एफसी के साथ किया करार
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब नॉर्विक सिटी ने इंग्लैंड के अंडर-21 अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर किरेन डॉवेल के साथ करार करने की घोषणा की है। एवर्टन क्लब छोड़कर नॉर्विक के साथ जुड़ने वाले डॉवेल ने तीन साल के अनुबंध के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
22 साल के डॉवेल ने कहा, यह मेरे करियर का एक बड़ा कदम है, इसलिए मुझे यह सुनिश्चित करना पड़ा कि यह मेरे लिए एक सही निर्णय हो। मैं किसी भी चीज में जल्दबाजी नहीं करना चाहता था। मेरे पास कुछ ऑफर थे लेकिन स्टुअर्ट (वेबर) और बॉस (डैनियल फार्क) के साथ बात करने और प्रशिक्षण केंद्र के चारों ओर एक नजर देखने के बाद, मुझे पता था कि यह मेरे लिए अच्छी जगह थी।
डॉवेल सात साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे और उन्होंने अपना अधिकतर समय क्लब की अकेडमी में बिताया है। उन्होंने 2014 में यूईएफए यूरोपा लीग में सीनियर टीम के साथ पहला मैच खेला था। वहीं, प्रीमियर लीग में उन्होंने अपना पहला मैच केनेरिस के खिलाफ 2015-16 सीजन में खेला था।
डॉवेल ने 2016-17 सीजन में एवर्टन के लिए 22 मैचों में पांच गोल किए थे। वह 2012 से बाद से अब तक इंग्लैंड की अंडर-16, 17, 18, 20 और अंडर-21 टीम के लिए खेल चुके हैं। साथ ही वह 2017 में अंडर-20 फीफा विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
Created On :   31 July 2020 4:30 PM IST