छह बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन क्लाइस्टर्स मार्च में मैक्सिकन ओपन से टेनिस कोर्ट पर करेंगी वापसी

Kim Clijsters will return to tennis court from the Mexican open in March
छह बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन क्लाइस्टर्स मार्च में मैक्सिकन ओपन से टेनिस कोर्ट पर करेंगी वापसी
छह बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन क्लाइस्टर्स मार्च में मैक्सिकन ओपन से टेनिस कोर्ट पर करेंगी वापसी

डिजिटल डेस्क, ब्रुसेल्स। छह बार की ग्रैंड स्लेम विजेता बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने वापसी की घोषणा की है। वह अगले साल मार्च में मैक्सिकन ओपन से टेनिस कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं। 36 वर्षीय क्लाइस्टर्स जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेना चाहती थी। लेकिन घुटने की चोट के कारण उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा। क्लाइस्टर्स ने सोमवार को कहा, मैं अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुई हूं। लेकिन अगले कुछ और सप्ताह में मैं पूरी तरह से फिट हो जाऊंगी। अब काफी समय से कोर्ट से दूर रह चुकी हूं।

पूर्व वर्ल्ड नंबर वन क्लाइस्टर्स ने साल 2007 में संन्यास ले लिया था, जब वह पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी। इसके बाद उन्होंने दो साल बाद 2009 में वापसी की थी और अमेरिकी ओपन तथा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया था। चोट के कारण हालांकि उन्होंने साल 2011 में फिर से संन्यास ले लिया था। 36 साल की क्लाइस्टर्स एकल वर्ग में चार ग्रैंड स्लेम खिताब और युगल वर्ग में दो ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने संन्यास से पहली बार वापसी करने के बाद लगातार तीन एकल ग्रैंड स्लेम खिताब जीते थे।

Created On :   24 Dec 2019 9:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story