किम क्लिस्टर्स ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से नाम वापस लिया

Kim Clijsters withdraws from Western and Southern Open
किम क्लिस्टर्स ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से नाम वापस लिया
किम क्लिस्टर्स ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से नाम वापस लिया

न्यूयॉर्क, 22 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किम क्लिस्टर्स ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। डब्ल्यूटीए की वेबसाइट पर किम के हवाले से लिखा है, मैं वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन टूर्नामेंट में खेलने का मौका देने के लिए शुक्रिया अदा करती हूं। मेरी सिनसिनाटी ओपन में खेलने की शानदार यादें हैं और मैं इस साल इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार थी। इससे बाहर होना निराशाजनक है, लेकिन मेडिकल टीम और मेरी टीम से चर्चा करने के बाद, मुझे वापसी के लिए कुछ और समय चाहिए।

किम को इस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड मिला था। 37 साल की किम को पहले राउंड में जेनिफर ब्रैडी से भिड़ना था। बेल्जियम की इस खिलाड़ी ने बताया, मैं इस बबल में रहने और यूएटीए बिली ज्यां किंग में मेरी टीम के साथ तैयारी करने के लिए कृतज्ञ हूं। मैं वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन टीम, यूएसटीए और डब्ल्यूटीए का उनके प्रयासों के लिए शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने एक स्वास्थ और सुरक्षित माहौल बनाने के लिए काफी मेहनत की है। इससे पहले स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा ने भी टखने की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।

Created On :   22 Aug 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story