कोबे, बौमन 2020 बास्केटबॉल हाल आफ फेम में शामिल

Kobe, Bowman inducted into 2020 Basketball Hall of Fame
कोबे, बौमन 2020 बास्केटबॉल हाल आफ फेम में शामिल
कोबे, बौमन 2020 बास्केटबॉल हाल आफ फेम में शामिल

वॉशिंगटन, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। पांच बार के एनबीए चैम्पियन कोबे ब्राएंट और पूर्व इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन महासचिव पैट्रिक बौमन को मरणोपरांत बास्केटबॉल हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

कोबे और बौम के अलावा शनिवार को सात अन्य लोगों को भी इस सूची में शामिल करने का फैसला किया गया।

इन दोनों के अलावा टिम डंकन, केविन गार्नेट, रूडी टॉमजैनोविच, टामिका कैचिंग्स, किम मल्की, बाररबरा स्टीवेंस और एडी सटन को भी इस प्रतिष्ठित सूची में जगह मिली है।

Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story