कोबे, बौमन 2020 बास्केटबॉल हाल आफ फेम में शामिल
By - Bhaskar Hindi |6 April 2020 5:34 AM IST
कोबे, बौमन 2020 बास्केटबॉल हाल आफ फेम में शामिल
वॉशिंगटन, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। पांच बार के एनबीए चैम्पियन कोबे ब्राएंट और पूर्व इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन महासचिव पैट्रिक बौमन को मरणोपरांत बास्केटबॉल हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
कोबे और बौम के अलावा शनिवार को सात अन्य लोगों को भी इस सूची में शामिल करने का फैसला किया गया।
इन दोनों के अलावा टिम डंकन, केविन गार्नेट, रूडी टॉमजैनोविच, टामिका कैचिंग्स, किम मल्की, बाररबरा स्टीवेंस और एडी सटन को भी इस प्रतिष्ठित सूची में जगह मिली है।
Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST
Next Story