क्रिकेट: कोहली की अपील-सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फॉरवर्ड न करें, जो देश हित में न हों

Kohli raised awareness against fake forward on social media
क्रिकेट: कोहली की अपील-सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फॉरवर्ड न करें, जो देश हित में न हों
क्रिकेट: कोहली की अपील-सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फॉरवर्ड न करें, जो देश हित में न हों

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फर्जी चीजों को फॉरवर्ड करने के खिलाफ जारी मुहिम का सोमवार को समर्थन किया और कहा कि इस लड़ाई को जीतने के लिए पूरे देश को एकजुट होकर खेलने की जरूरत है।

कोहली ने सोशल मीडिया पर इसके लिए मत कर फॉरवर्ड हैशटैग भी किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, जब हम देश के लिए खेलते हैं, तब आप पूरे उत्साह के साथ हमें सपोर्ट करते हैं। लेकिन अब देश को आपकी जरूरत है, मुझे और हम सभी को देश के लिए यह रोल अदा करना है। क्या आप अपने हिस्से का करेंगे?।

31 वर्षीय कोहली ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और सारा अली खान के साथ यह बताते हैं कि सोशल मीडिया पर किसी कॉन्टेंट को बिना जांचे परखे या बिना सच्चाई जाने उसे आगे न बढ़ाएं।

 

Created On :   4 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story