फुटबॉल: कोनमेबोल ने मेसी को विश्व कप क्वालीफायर में खेलने की अनुमति दी

Konmebol allowed Messi to play in the World Cup qualifier
फुटबॉल: कोनमेबोल ने मेसी को विश्व कप क्वालीफायर में खेलने की अनुमति दी
फुटबॉल: कोनमेबोल ने मेसी को विश्व कप क्वालीफायर में खेलने की अनुमति दी
हाईलाइट
  • कोनमेबोल ने मेसी को विश्व कप क्वालीफायर में खेलने की अनुमति दी

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कोनमेबोल) ने कहा है कि स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी अगले महीने इक्वाडोर के खिलाफ होने वाले 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में अर्जेंटीना की ओर से खेल सकते हैं। मेसी पर पिछले साल जुलाई में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के तीसरे प्लेऑफ में चिली के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान एक का निलंबन लगा दिया गया था। अर्जेंटीना ने इस मैच को 2-1 से जीता था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआर की रिपोर्ट के अनुसार, कॉनमेबोल ने कहा कि एक साल के बाद सीमाओं का कानून समाप्त हो गया है और मेसी अब आठ अक्टूबर को ब्यूनस आयर्स में इक्वाडोर के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। इक्वाडोर के मैच के पांच दिन बाद अर्जेंटीना को क्वालीफायर में अपने दूसरे मैच के लिए बोलिविया का दौरा करना है। 2022 में फीफा विश्च कप का आयोजन 21 नवंबर से 18? दिसंबर तक कतर में किया जाएगा।

 

Created On :   11 Sept 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story