कोविड-19 : एफ 1 को 4 सप्ताह आगे बढ़ाया गया

Kovid-19: 4 weeks ahead of F1
कोविड-19 : एफ 1 को 4 सप्ताह आगे बढ़ाया गया
कोविड-19 : एफ 1 को 4 सप्ताह आगे बढ़ाया गया

पेरिस, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ (एफआईए) ने घोषणा की है कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण स्थगित फॉर्मूला वन की अवधि 35 से 63 दिनों तक के लिए बढ़ा दी गई है।

एफआईए ने एक बयान में कहा, वल्र्ड मोटर स्पोर्ट परिषद ने प्रतिभागियों के लिए बंद की अवधि में विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी है। सभी प्रतिभागियों को अब मार्च, अप्रैल, मई और जून के महीनों के दौरान बंद की अवधि का पालन करना है।

एफ1 के बॉस को उम्मीद है कि सीजन जुलाई में शुरू हो सकता है। वहीं, सोमवार को ही फ्रेंच ग्रां प्री को रद्द करने की घोषणा की गई है, जोकि कोविड-19 से प्रभावित होने वाली 10वीं रेस है।

- - आईएएनएस

Created On :   30 April 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story