कोविड-19 : एसीए ने खिलाड़ियों के लिए जारी किया इमरजेंसी फंड
डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। कोरोनावायरस के कारण बने हालात में आस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों को सरकार की मदद नहीं मिल पा रही है। ऐसे में आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) ने बुधवार को पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों की मदद के लिए अपने फंड से 250,000 डालर देने का फैसला किया है।
एसीए ने कहा, कोरोनावायरस का प्रभाव हमारे कई उन पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों पर भी पड़ रहा है जो बाहरी आय पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा, हमारे जो सदस्य सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए हमें एसीए के इमरजेंसी फंड से उनके लिए मदद मुहैया करा रहे हैं।
एसीए के महाप्रबंधक कैली एप्पलेबी ने कहा कि वो अपने फंड से 250,000 डालर दे रहे हैं। उन्होंने कहा, बीते कुछ दिनों से हम अपने उन सदस्यों से बात कर रहे हैं जो मुश्किल हालात में हैं। हम जितनी मदद कर सकते हैं करेंगे।
Created On :   8 April 2020 3:31 PM IST