कोविड-19: आर्सेनल फिर से ट्रेनिंग शुरू करने को तैयार

Kovid-19: Arsenal ready to start training again
कोविड-19: आर्सेनल फिर से ट्रेनिंग शुरू करने को तैयार
कोविड-19: आर्सेनल फिर से ट्रेनिंग शुरू करने को तैयार

डिजिटल डेस्क, लंदन, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल कोरोनावायरस महामारी के बीच फिर से ट्रेनिंग शुरू करने को तैयार है। लीग में इस समय नौवें नंबर पर काबिज आर्सेनल ने घोषणा की है कि वे अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग पर लौटने की इजाजत देगा, लेकिन उन्हें सरकार की सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।

डेली मेल ने आर्सेनल के प्रवक्ता के हवाले से कहा, खिलाड़ियों को अगले सप्ताह हमारे लंदन के कॉलेनी ट्रेनिंग मैदान में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा, प्रवेश सीमित होगा, सावधानीपूर्वक इसका प्रबंध किया जाएगा और पूरे समय सामाजिक दूरी को बनाए रखा जाएगा। खिलाड़ी अकेले ही यात्रा करेंगे, वे व्यक्तिगत तौर पर ट्रेनिंग करेंगे और घर लौट जाएंगे।

आर्सेनल को देखकर अन्य टीमें भी जल्द ही मैदान पर ट्रेनिंग के लिए लौट सकती है। जर्मनी में तो बुंदेसलीगा ने नौ मई मैचों के फिर से शुरू करने की संभावित तारीख तय कर रखी है।

 

Created On :   26 April 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story