कोविड-19 : आस्ट्रेलियाई फुटबाल लीग जून में शुरू होगी

Kovid-19: Australian Football League to begin in June
कोविड-19 : आस्ट्रेलियाई फुटबाल लीग जून में शुरू होगी
कोविड-19 : आस्ट्रेलियाई फुटबाल लीग जून में शुरू होगी

डिजिटल डेस्क, सिडनी। कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही स्थगित चली आ रही आस्ट्रेलियाई फुटबाल लीग 11 जून से फिर से शुरू होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलियाई फुटबाल लीग (एएफएल) के मुख्य कार्यकारी गिलन मैक्लाहन ने पत्रकारों को कहा कि सभी 18 क्लब 25 मई से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि मैदान पर लौटने से पहले एएफएल के सभी खिलाड़ियों, स्टाफ, अंपायर और मैच वाले दिन के स्टाफ का सप्ताह में दो बार कोरोनावायरस के लिए टेस्ट किया जाएगा। मैक्लाहन ने कहा, खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और पूरे समुदाय की सुरक्षा के लिए कड़े प्रोटोकॉल होंगे। ऐसा संबंधित मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ एएफएल की अपनी मेडिकल टीम और खिलाड़ियों, कोचों तथा क्लबों के साथ बातचीत और संघीय, राज्य तथा क्षेत्रीय सरकारों की सलाह से हुआ है।

 

Created On :   15 May 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story