कोविड-19 : ऑस्ट्रियन ग्रां प्री बिना दर्शकों के ही हो सकती है

Kovid-19: Austrian Grand Prix can be without audience
कोविड-19 : ऑस्ट्रियन ग्रां प्री बिना दर्शकों के ही हो सकती है
कोविड-19 : ऑस्ट्रियन ग्रां प्री बिना दर्शकों के ही हो सकती है

डिजिटल डेस्क, साल्जबर्ग। ऑस्ट्रिया के स्वास्थ मंत्री ने कहा है कि अगर आस्ट्रियन ग्रां प्री का आयोजन होगा तो वो बिना दर्शकों के ही होगा। यहां होने वाली आस्ट्रियन ग्रां प्री कोरोनावायरस के बाद 2020 सीजन की पहली रेस होगी। रुडोल्फ एंक्सचोबर ने रेडियो ओ1 से कहा, टूर्नामेंट को आयोजित करने का फैसला पूरी तरह से आयोजकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सुरक्षा प्लान में होगा।

उन्होंने कहा, हम इस तरह के टूर्नामेंट्स को काफी सख्त हालात में ही मंजूरी दे सकते हैं। मुझे लगता है कि इसमें कोई हर्ज नहीं है कि यह बिना दर्शकों के आयोजित की जाएगी। फॉर्मला-1 के मालिक चेज कैरी ने इससे पहले कहा था कि एफ-1 आस्ट्रिया ग्रां प्री के साथ शुरू हो सकता है क्योंकि फ्रेंच ग्रां प्री को रद्द किया जा चुका है।

 

Created On :   30 April 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story