कोविड-19 : चेन्नई सिटी के खिलाड़ियों की सलाह, घर में रहना जरूरी

Kovid-19: Chennai City players advise, it is necessary to stay at home
कोविड-19 : चेन्नई सिटी के खिलाड़ियों की सलाह, घर में रहना जरूरी
कोविड-19 : चेन्नई सिटी के खिलाड़ियों की सलाह, घर में रहना जरूरी

चेन्नई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। पूरे विश्व इस समय कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है ऐसे में फुटबाल क्लब चेन्नई सिटी के खिलाड़ी चार्ल्स आनंदराज और श्रीराम भूपति का कहना है कि घरों में रहना इस वक्त की जरूरत है।

दोनों ने कहा कि हम सभी इस मुश्किल समय से एक साथ बाहर निकलेंगे।

आई-लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर चार्ल्स के हवाले से लिखा गया, हमें मैच न खेल पाना अखर रहा है और मैच की सबसे अहम पूंची- प्रशंसकों की कमी खल रही है। मैंने सभी प्रशंसकों और भारत के लोगों से अपील करता हूं कि आप अपने करीबी लोगों का ख्याल रखें और लॉकडाउन का पालन करें और उन लोगों की मदद करें जो कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं।

श्रीराम ने कहा, अलग स्थिति अलग तरह का समादान मांगती है। हम इस समय जिस स्थिति में हैं उसकी मांग है कि हम सभी अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें। हम एस साथ मिलकर इस स्थिति से मजबूती से वापसी करेंगे।

Created On :   25 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story