कोविड-19 : जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए डु प्लेसिस, सिया

Kovid-19: Du Plessis, Sia came forward to help the needy
कोविड-19 : जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए डु प्लेसिस, सिया
कोविड-19 : जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए डु प्लेसिस, सिया

जोहान्सबर्ग, 9 मई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डु प्लेसिस और रग्बी टीम के कप्तान सिया कोलीसी कोरोनावायरस संकट के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों ने केपटाउन में जरूरतमंद लोगों को घर घर तक भोजन पहुंचाने का काम किया और उन्हें जरूरी चीजें दान की। डु प्लेसिस ने इसके लिए कोलीसी का आभार व्यक्त किया है।

डु प्लेसिस ने इंस्टाग्राम पर कहा, यह पोस्ट हमारे सिया कोलीसी के बारे में नहीं है, लेकिन मैं आपको, राहेल कोलीसी और कोलीसी फाउंडेशन को सम्मानित करना चाहता हूं, जोकि लोगों को मदद करने का अद्भत काम करते हैं।

उन्होंने कहा, हमारी मदद के लिए आपका धन्यवाद। ताकि इस समय हम जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें। कल हमने देखा कि कई सारे लोग एक साथ आए और उन्होंने समुदाय को बदलने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। वे हीरो हैं।

- - आईएएनएस

Created On :   9 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story