कोविड-19 : आईएफएससी ने स्विट्जरलैंड में 2 टूर्नामेंट रद्द किए

Kovid-19: IFSC canceled 2 tournaments in Switzerland
कोविड-19 : आईएफएससी ने स्विट्जरलैंड में 2 टूर्नामेंट रद्द किए
कोविड-19 : आईएफएससी ने स्विट्जरलैंड में 2 टूर्नामेंट रद्द किए

पेरिस, 9 मई (आईएएनएस)। इंटरनेशनल फेडेरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग (आईएफएससी) ने कोविड-19 के कारण स्विट्जरलैंड के मेइरिनगेन और विल्लार्स में होने वाले दो विश्व कप रद्द कर दिए हैं।

आईएफएससी ने एक बयान में कहा, बीते सप्ताहों में कई प्रयास करने के बाद आईएफएससी और स्विस एल्पाइन क्लब ने स्विट्जरलैंड में 2020 में होने वाले दो विश्व कप को रद्द करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, यह फैसला कोरोनावयारस के कारण फैली मौजूदा स्थिति और स्विट्जरलैंड सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों को ध्यान में रखकर लिया है।

मेइरिनगेन में होने वाला टूर्नामेंट 2020 विश्व कप सीरीज की शुरुआत होना था जो तीन से चार अप्रैल के बीच खेला जाता, जबकि विल्लार्स में होने वाला विश्व कप 2 से 4 जुलाई के बीच खेला जाता।

कोरोनावायरस के कारण पूरे विश्व में कई तरह की खेल गतिविधियां फिलहाल बंद हैं।

Created On :   9 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story