कोविड-19 : रवींद्र जडेजा का फैंस को मैसेज, बोले- रन आउट मत होना

Kovid-19: Jadeja said, dont run out
कोविड-19 : रवींद्र जडेजा का फैंस को मैसेज, बोले- रन आउट मत होना
कोविड-19 : रवींद्र जडेजा का फैंस को मैसेज, बोले- रन आउट मत होना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने कोरोनावायरस के इस समय में अपने द्वारा किए गए एक बेहतरीन रन आउट का वीडियो पोस्ट करते हुए काफी अहम संदेश दिया है। जडेजा ने कहा है कि वायरस को रोकने के लिए जरूरी है कि हम घरों में रहें। चार दिवारी के बाहर जा कर कोई भी रन आउट हो सकता है।

अपनी पोस्ट में जडेजा ने लिखा है, बाहर बिदास घूमते हो। मस्ती में टाइमपास करते हो। जब आपको घर में रहना चाहिए था। फिर ये तो होना ही था। घरों में रहें, रन आउट मत होना।अगर कोरोनावायरस के कारण हालात खराब नहीं हुए होते तो जडेजा इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे होते, लेकिन कोरोनावायरस के कारण आईपीएल का 13वां सीजन अनश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

 

Created On :   30 April 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story